23 दिसंबर को जयपुर के जीटी मॉल में फिल्म डंकी के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से फिल्म प्रमोशनल इन्वाइट वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान के जयपुर में 23 दिसंबर को फिल्म प्रमोशन के लिए आने की सूचना को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फेक बताया है। दरअसल, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया जा रहा था। इस लेटर में दावा किया गया था कि शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल सहित फिल्म के मुख्य कलाकार जयपुर में होंगे। प्रमोशन के लिए गौरव टॉवर का दौरा करेंगे।’
इसके साथ लेटर में लिखा- स्टारकास्ट की आइटीसी राजपूताना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला भी दिया गया था। यह लेटर रेड चिलीज के सीईओ वैंकी के नाम से फर्जी तरह से जारी किया गया। आखिर इस लेटर को रेड चिलीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे फर्जी और झूठा करार दिया है।
इस लेटर को रेड चिलीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे फर्जी और झूठा करार दिया है।
इस फेक लेटर को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने लिखा- जयपुर के जीटी मॉल में 23 दिसंबर को फिल्म डंकी के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से एक फर्जी प्रमोशन लेटर वायरल हो रहा है। आप सभी लोग इस बात का ध्यान दें कि ये एक दम झूठ है। इसमें फिल्म के किसी कलाकार, न रेड चिलीज और अन्य किसी का कोई हाथ है। न ही कोई इसका समर्थन कर रहा है। किसी भी अन्य घटना के मामले में हम एक आधिकारिक घोषणा आपसे शेयर करेंगे। इस तरह से मेकर्स ने डंकी के इस फर्जी प्रमोशम आमंत्रण पत्र को सिरे से खारिज किया है।
21 दिसंबर को ‘डंकी’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
द फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव ने बताया- हम जयपुर में सेलेब्रिटी मैनेजमेंट और प्रमोशन का काम करते है। मेरे साथी के पास डंकी के प्रमोशन के लिए बात हुई थी। ऐसे में हमने कंपनी के लेटर हैड पर फिल्म प्रमोशन की डिटेल मांगी थी। जब हमें लेटर मिल गया तो हमने वह लैटर रेड चिलीज के साथ शेयर किया। उनसे कंंफर्म किया। वहां से हमें जानकारी मिली की, यह फेक है। इस तरह का प्रमोशन कैम्पेन वे प्लान नहीं कर रहे हैं। ऐसे में रेड चिलीज ने इस फेक लेटर को जारी कर लोगों को जागरुक करने का काम किया है।
पांच दिन बाद रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के आए दिन लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इन दिनों विदेशों में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग चल रही है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज में महज पांच दिन का समय बाकी रह गया है। इसके हिसाब से आने वाले 21 दिसंबर को ‘डंकी’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, सुनील ग्रोवर, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कई कलाकार अहम रोल में मौजूद हैं।
Add Comment