बीकानेर, 23 अप्रैल। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को आखा तीज के अवसर पर लगातार दूसरे दिन पतंगबाजी की। डागा चौक स्थित आवास पर परिवारजनों के साथ पतंगबाजी के दौरान उन्होंने बीकानेर की इस परंपरा को अनमोल बताया। उन्होंने कहा कि राव बीकाजी ने 535 वर्ष पूर्व बीकानेर नगर की स्थापना की। यह नगर अपनी परंपराओं, तीज त्यौहार और मेले मगरियों के कारण अपनी विशेष पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरे उत्साह के साथ यह त्योहार मनाएं और हमारी सुरंगी संस्कृति को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज यह शहर तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार द्वारा इस दिशा में पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति शहर के विकास में अपना योगदान दें।
इस दौरान सांवर लाल रंगा, अनिल कल्ला, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा नरेंद्र कल्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Add Comment