बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर से की वार्ता मे जिन मुदो पर हुई सहमति पर कार्य आरम्भ निदेशक महोदय और शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का आभार जताया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि 11 सूत्री माँग पत्र पर कार्यवाही शुरू हुई इनके अलावा निदेशालय में एक ओवर हेड टैंक ओर सचिवालय की भांति कर्मचारियो की सुरक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित करने हेतु पास की व्यवस्था करने के लिये निदेशालय में घुसते ही जो समिति कक्ष अपने निर्माण से ही बंद है जिस पर तत्कालीन 25 लाख की लागत आई थी संघ के पदाधिकारियों ने निदेशक से पूर्व में वार्ता के मिनट्स में ये बात आई थी इस पर कार्यवाही नही हुई तो निदेशक महोदय ने आज ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए है और तत्काल कार्यवाही शुरू हो गई प्रारभिक निदेशालय में पीछे बने स्टोर रूम ओर एक अन्य रूम में समान को शिफ्ट की तैयारी हो रही है अभी एक कमरे की सफाई व्यवस्था हो रही है । पूरी स्टोर की टीम इस कार्य मे लगी हुई संघ के जुजारु कर्मचारी नेता राजेश ब्यास, गिरजाशंकर आचार्य , ओर कमल नारायण आचार्य मदन मोहन ब्यास, नवरत्न जोशी, राजेश पारीक, औम विश्नोई, गिरिराज हर्ष,विष्णु पुरोहित और पूरी टीम ने इस सराहनीय प्रयास के लिये निदेशक महोदय और शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला साहब का आभार और साधुवाद दिया है।
Add Comment