बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ , राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से डॉ . बी . डी . कल्ला साहब , माननीय शिक्षा मंत्री संस्कृत शिक्षा , राजस्थान सरकार , जयपुर एवं डॉ . भास्कर शर्मा , निदेशक , संस्कृत शिक्षा , राजस्थान , जयपुर को जिला कलेक्टर , बीकानेर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि प्रारम्भिक एवं माध्यमिक के 9 संभागीय कार्यालय जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , कोटा , भरतपुर , अजमेर , चूरू , बीकानेर एवं पाली में स्थापित है । जबकि संस्कृत शिक्षा में बीकानेर एवं पाली में संभागीय कार्यालय अभी तक नहीं खोले गये हैं । अतः राज्य में संस्कृत शिक्षा विभाग में भी एकरूपता रखते हुए 9 सम्भाग मुख्यालयों का निर्धारण कर बीकानेर एवं पाली में संभागीय कार्यालय खोलने की स्वीकृति एक सप्ताह में प्रदान कर विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ करने की व्यवस्था करवाते हुए संघ को अवगत करावें।
संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास ने कहा कि पूर्व में भी डॉ . बी.डी. कल्ला साहब के प्रयासों से ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री बृज किशोर शर्मा के द्वारा पाली एवं बीकानेर में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के संभाग मुख्यालय खोले गये अब यह स्वर्णिम अवसर है क्योंकि स्वयं माननीय बी . डी . कल्ला साहब संस्कृत शिक्षा के भी मंत्री हैं । संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने पूरजोर रूप से मांग की है कि संस्कृत शिक्षा में भी 9 सम्भाग मुख्यालय स्थापित करते हुए बीकानेर एवं पाली में संभाग कार्यालय खोला जाना संस्कृत शिक्षा एवं राज्य हित में है।
Add Comment