शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहित अधीनस्थ समस्त कार्यालयों से अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं एवं कोच के पदों को समाप्त कर/पद सहित शालाओं में स्थानान्तरित/समायोजित करने के सम्बन्ध में उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय की पालना करने की मांग
बीकानेर। बुधवार शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा पत्र लिखा जाकर माननीय श्रीमान मदन दिलावर साहब, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर एवं श्रीमान नवीन जैन (आई.ए.एस.)शासन सचिव स्कूल शिक्षा, शासन सचिवालय, राजस्थान सरकार जयपुर से मांग की गई है कि संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र दिनांक 20.04.2022 की मांग संख्या-2 पर भी शासन स्तर पर निर्णय लेने हेतु निदेशक महोदय के पत्र क्रमांक शिविरा-माध्य/साप्र-ा/बी-2/शि.वि. कर्मचारी संघ/2022 दिनांक 13.02.2023 द्वारा राज्य सरकार को शिक्षा निदेशक स्तर से पत्र लिखा गया था एवं इसकी प्रति संघ को दी गई है। इस क्रम में संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए आरटीई (शिक्षा का अधिकार) कानून की पालना, कार्यालय कार्य पद्धति के प्रावधानों, विभाग हित, छात्र हित में कार्यालयों से शैक्षिक स्टाफ को हटाने एवं मूल शैक्षणिक कार्य करवाने हेतु माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर साहब के द्वारा उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया था परन्तु शिक्षा प्रशासन स्तर पर निर्णय की अनुपालना में विलम्ब किया जा रहा है।
आचार्य ने बताया कि पत्र में पुरजोर मांग की गई है कि उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय पर अमल करते हुए प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहित अधीनस्थ समस्त कार्यालयों से अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं एवं कोच के पदों को समाप्त कर/पद सहित शालाओं में स्थानान्तरित/समायोजित करने की कार्यवाही तत्काल कराते हुए संघ को अवगत कराने का श्रम करें।
आचार्य ने यह भी बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को भी पत्र की प्रतिलिपि देते हुए उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय की तत्काल अनुपालना करने हेतु लिखा गया है।
Add Comment