बीकानेर।शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 4 जून 2021 को दो महत्वपूर्ण एमओयू किए गए ।
प्रथम एमओयू शिक्षा विभाग ,पदम इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड और मिशन ज्ञान के बीच हुआ ।इसके तहत कक्षा 3 से 8 अंग्रेजी माध्यम का वीडियो कांटेक्ट बनाया जाएगा । इस अवसर पर शिक्षा विभाग से निदेशक सौरभ स्वामी , पदम इंटीरियर्स से शंकर कुलरिया, पुखराज कुलरिया तथा मिशन ज्ञान से जिनेंद्र सोनी उपस्थित थे।
दूसरा एमओयू शिक्षा विभाग और मिशन ज्ञान के मध्य हुआ जिसके तहत CWSN विद्यार्थियों के लिए साइन लैंग्वेज में वीडियो बनाए जाएंगे ।यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा।
Add Comment