शिवराज सिंह बोले-मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा:मीडिया से 56 सेकेंड की बातचीत में 5 बार कहा- जो पार्टी तय करेगी, वो काम करूंगा

शिवराज सिंह चौहान ने नड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात की।
दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा। मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे।’
मीडिया से 56 सेकेंड की चर्चा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने 5 बार कहा- जो पार्टी तय करेगी, वो काम करूंगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा है। वे नड्डा के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे और वहां उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों में करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई।
इस मुलाकात के बाद शिवराज ने X पर लिखा, ‘राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं।’
अभी कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा, दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा
मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा, ‘नड्डा मेरे मित्र भी हैं और मार्गदर्शक भी। उनके साथ अगले काम के बारे में भी उन्होंने मुझसे चर्चा की है। भाजपा का काम मेरे लिए मिशन है। जब आप मिशन में काम करते हैं तो तय नहीं करते कि आप क्या करेंगे। मिशन तय करता है कि आप क्या करेंगे। वे मेरे लिए तय करेंगे। फिलहाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम बनेंगे। अभी तो यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा। दक्षिण के राज्यों की जिम्मेदारी के सवाल पर बोले, ‘मैं दक्षिण के राज्यों में भी जाऊंगा।’
अब CM डॉ. मोहन यादव, वे मेरे नेता, सहयोग करता रहूंगा
शिवराज ने कहा, ‘मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में भी चर्चा हुई है। अब मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं। मैं विधायक हूं, वे मेरे नेता हैं। मुझसे बेहतर वे काम करें। मुझसे और आगे बढ़कर काम करें। वह मध्यप्रदेश को समृद्धि और विकास के पथ पर भी ले जाएं। जनकल्याण की और योजनाएं भी चलाएं। उन्हें जो सहयोग चाहिए, वो मैं सदैव मध्यप्रदेश में करता रहूंगा।’
सोमवार को हुआ दौरे में बदलाव
शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम दिल्ली जाकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले थे। उन्होंने सोमवार को विधानसभा में शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे आज शाम दिल्ली जा रहे हैं। बाद में उनके कार्यालय से दिल्ली जाने के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी गई।
Add Comment