बीकानेर,11 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। 14 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय ऊंट उत्सव में ऊंट दौड़ के साथ घुडदौड़, बीकानेर कार्निवल, हेरिटेज वॉक, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स, सेलिब्रिटी नाइट व अग्नि नृत्य सहित स्थानीय कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
ऊंट उत्सव की शुरुआत हेरिटेज वॉक से होगी। प्रातः 9 बजे से रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी तक यह वॉक आयोजित की जाएगी ।इस दौरान बीकाजी की टेकरी पर रंगोली, मेहंदी तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
ऊंट उत्सव के पहले दिन लक्ष्मी निवास पैलेस से तीर्थम सर्किल तक दोपहर 2 बजे बीकानेर कार्निवल का आयोजन होगा।
शाम को धरणीधर ग्राउंड में क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लाफ्टर शो का भी आयोजन होगा। पहले दिन शाम को दम्माणी चौक में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
13 जनवरी को ही एनआरसीसी में ऊंट दौड़ ,ऊंट श्रृंगार, ऊंट डांस तथा ऊंट फर कटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।इस दौरान हॉर्स रेस का आयोजन भी किया जाएगा।
इसी दिन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में शाम को फोक नाइट- सॉयल्स का सन का आयोजन होगा जिसमें विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। 14 जनवरी को रायसर की सैंड ड्यून्स में सेलिब्रेटी नाइट सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Add Comment