श्रीकरणपुर में आप ने निकाला रोड शो:पंजाब के मंत्री लालजीतसिंह भुल्लर बोले, श्रीकरणपुर का चुनाव राजस्थान की राजनीति पर असर डालेगा
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में रोड शो में शामिल पंजाब के मंत्री लालजीतसिंह भुल्लर।
पंजाब की आम आदमी (आप) पार्टी सरकार के मंत्री लालजीतसिंह भुल्लर ने कहा है कि श्रीकरणपुर का चुनाव पूरे राजस्थान की राजनीति पर असर डालेगा। वे बुधवार को जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, यह चुनाव केवल श्रीकरणपुर का चुनाव नहीं है। यह पूरे प्रदेश की राजनीति पर असर डालेगा। भाजपा ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को बिना जीते ही मंत्री बनाकर जो खेल खेला है, उससे साफ जाहिर है कि भाजपा और कांग्रेस इलाके में हारी हुई है।
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के इंतजार में खड़े लोग।
उन्होंने कहा कि आप ईमानदार पार्टी है। श्रीकरणपुर सीट का चुनाव लोकसभा चुनाव पर असर डालेगा। पार्टी कैंडिडेट प्रतिपाल संधू ने खेती-किसानी के लिए संघर्ष किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। पार्टी कैंडिडेट संधू के पास आपके नहरी पानी की चाबी है। वे आपके हक के लिए लड़ेंगे।
समस्याओं के समाधान का दिलाया विश्वास
आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पृथीपाल संधू ने कहा कि कांग्रेस जीती तो सरकार नहीं बना सकती लेकिन अगर वे जीतते हैं तो इलाके की समस्याओं का समाधान जरूर करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं को समझते हैं और उनके निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे। रोड शो में श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, आम आदमी पार्टी की महिला विंग की वीना चौहान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। रोड शो जिस भी रोड से गुजरा पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गांव घमूडवाली से रवाना हुआ रोड शो बींझबायला, पदमपुर, गजसिंहपुर, इलाके से होते हुए केसरीसिंहपुर पहुंचा।
Add Comment