DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:BSF ने 45 राउंड फायर कर घुसपैठ कर रहे ड्रोन को मार गिराया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:BSF ने 45 राउंड फायर कर घुसपैठ कर रहे ड्रोन को मार गिराया

सर्च ऑपरेशन के बाद बीएसएफ को हेराइन के तीन पैकेट मिले। - Dainik Bhaskar

सर्च ऑपरेशन के बाद बीएसएफ को हेराइन के तीन पैकेट मिले।

श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हेरोइन के तीन पैकेट फेंके गए, ड्रोन की एक्टिविटी देखते ही बीएसएफ जवान अलर्ट हो गए और 45 राउंड फायर कर ड्रोन को गिरा दिया। बीएसएफ ने हेरोइन के पैकेट जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी गई हेराइन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।

घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके में बुधवार आधी रात की है। जोधपुर स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर ने बयान जारी कर बताया कि इलाके के गांव 41 पीएस के पास बीओपी त्रिशूल पर बीएसएफ जवानों को ड्रोन की एक्टिविटी का शक हुआ था। इस पर बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने ड्रोन की दिशा में लगातार 45 राउंड फायर किया। फायरिंग से ड्रोन नीचे बीओपी कैंपस में आकर गिरा।

सीमा पार से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है।

सीमा पार से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है।

सर्च ऑपरेशन में मिली हेरोइन
बीएसएफ ने ड्रोन को कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके के एक खेत में 3 पैकेट्स में करीब 2 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। हेरोइन को जांच के लिए संबधित एजेंसी को सौंपा जाएगा।

पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने फायरिंग कर गिरा दिया।

पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने फायरिंग कर गिरा दिया।

पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले आए सामने
इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हेरोइन की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। केसरीसिंहपुर इलाके में इस साल फरवरी में खेतों में 6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इसे ड्रोन के जरिए यहां डाला गया था। इससे पहले पिछले साल भी तस्करी की कई वारदात हुईं। गजसिंहपुर इलाके में पिछले साल जुलाई में ड्रोन के जरिए करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन भेजी गई।

इसी महीने रायसिंहनगर इलाके से हेरोइन की डिलीवरी लेने आए चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं पिछले साल अगस्त में आठ हेरोइन तस्करों को पकड़ा गया था। ये तस्कर भी हेरोइन की डिलीवरी लेने यहां आए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!