श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आग की तरह फैली चर्चा अनेक गांवो में ग्रामीणों ने आसमान देखा ये नजारा
श्रीडूंगरगढ़ में कुछ ही देर पहले चलते हुए तारों की विशेष पंक्ति आसमान में नजर आई है। आग की तरह यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी है। ग्रामीणों ने बनाया कहीं पूर्व से पश्चिम की ओर तो कहीं दक्षिण से पश्चिम की ओर चलते हुए नजर आने के दावे किए है। अनेक गांवों से अलग अलग फोटो आ रहे है और ये क्या है फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। गाव जेतासर, सोनियासर मिठिया, बरजांगर श्रीगर गुसाईसर बड़ा, लोढेरा करियान्तर मोमासर लिखमादेसर, विग्गाबात रामसरा सहित अनेक गांवो में नजर आया है। सोशल मीडिया पर ये फोटो वा गए है व जमकर उस पर चर्चा हो रही है। ग्रामीण आश्चर्यचकित है और कोलका महलगांव में बन गया है।
बता देवें एक सूचना के अनुसार ये एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा छोड़ा गया स्टारलिंक सेटेलाईट है जिसमें 60 उपग्रह एक साथ आगे पीछे क्रम से छोड़े गये है, प्रत्येक उपग्रह की दूरी 1 किलोमीटर है और सभी की गति समान है, इसलिए ये अंतरिक्ष में उड़ती ट्रेन की भांति नजर आता है, ये आने वाले समय में पूरी दुनिया को तीव्रतम इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।
Add Comment