जयपुर। श्रीसिद्धा समूह, सेवाभारती जयपुर ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिलाओं ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत,किशोरी विकास से संबंधित कार्य शाला आयोजित की। कार्यक्रम का प्रारंभ बालिकाओं के साथ प्रार्थना बोल कर हुई ,उसके पश्चात डा.राकेश कालरा ने 1घंटा छात्राओं के साथ चर्चा परिचर्चा की। छात्राओं को किसी भी तरह के लालच से दूर रहने व हर प्रकार की परिस्थितियों में मुस्कराहट बनाए रखने की कला की सीख के साथ प्रेरणादायक एवं सत्य दृष्टांतों के माध्यम से बालिकाओं में सक्षम ,सशक्त व समर्थ बनने के भावों को स्थापित किया।डा. दिव्या वालिया ने बताया कि छात्राओं को कल्पनाशील बनाने के लिए डा.राकेश ने एक्टीविटी करवा कर किताब रुप में पारितोषिक बांटे।
बालिकाओं ने बहुत आनंद लिया।
दिशा ने कुछ पहेलियां पूछ कर छात्राओं के सोचने की क्षमता का विकास किया।आखिर में श्वेता ने धन्यवाद ज्ञापित किया , रजनीवंश व विद्यालय की अध्यापिका सुशीला व स्नेहलता ने व्यवस्था संभाली बच्चियों को कापियां वितरित की गई।
Add Comment