GENERAL NEWS

श्री कुम्भाराम नायक की 17वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। श्री कुम्भाराम नायक की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में उनके पुत्र राजूराम नायक ने सामुदायिक भवन, नायको का मोहल्ला,राजीव नगर बीकानेर में कार्यक्रम रखा। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान सुनिल बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीकानेर थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीमान कुम्भाराम जी नायक के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, उसके बाद सत्र 2023-24 में उत्तीण 50 प्रतिभाओ को सम्मानित किया। जिसमे कक्षा 5व8 के ए ग्रेड वालो को, कक्षा 10,12व उच्च शिक्षा में 80प्रतिशत प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया। सबसे ज्यादा अंक कक्षा 12वी की छात्रा दीपिका पुत्री तुलछाराम नायक भीनासर बीकानेर थी। बोहरा साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का निश्चित रूप से स्कूल में जुड़ाव होगा।अभिभावको को शिक्षा का महत्व बताया व यहाँ पुस्तकालय खोलने हेतु सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि डाँ सुभाष बोगियाँ, ब्रिजाराम भील, पूनाराम भील, सुनिल नायक,फुसाराम मलखट, दिपक डगला, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य असलम बैग, राजूराम नायक, गोपाल नायक, सुशील कुमार नायक आदि ने सम्बोधित किया। समाज के सम्मानित व्यक्तियों व वरिष्ठ जन को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालो को स्टेशनरी, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया गया। सम्मानित होने वालो,सभी आये हुए लोगो को अल्पाहार कराया गया।
श्रीमान राजूराम नायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से मुझे मन को शांति व सुकून मिलता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!