
श्रीगंगानगर। इंदिरा गांधी नहर में 60 दिन की नहर बंदी पर किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है इसको लेकर आज किसानों ने श्री विजयनगर सिंचाई दफ्तर के सामने धरना दिया। किसानों ने मांग की कि 21 मार्च से की जा रही नहर बंदी को आगे बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल पकाऊ पर है जिसके लिए दो बारी पानी की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी नहर में 21 मार्च से नहर बंदी की जाएगी। नहर बंदी में 60 दिन में पंजाब में होगा 34 किलोमीटर नहर की रिलाइनिंग का कार्य उधर राजस्थान में इस दौरान 30 दिन में 60 किलोमीटर की री लाइनिंग का काम किया जाएगा।

Add Comment