बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए स्टूडेंट्स को टेबलेट, स्मार्ट वाचेज एवं विभिन्न पुरस्कारों से किया प्रोत्साहित
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा एवं गीत-संगीत के अभिनव आयामों का बच्चों, अभिभावकों एवं टीचर्स ने जमकर लिया आनंद
बीकानेर। नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल एवं डिसेंट किड्स द्वारा गोपेश्वर बस्ती स्थित गणगौर पैलेस में आयोजित हुए गणगौर पर्व “राजस्थानी रास” में बच्चों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों ने भी कदमताल मिलाकर राजस्थान की अद्भुत संस्कृति को जीवंत कर दिया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि बच्चों ने विभिन्न सुंदर – सार्थक – संदेशप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो अभिभावकों व टीचर्स ने भी गरबा उत्सव में सक्रिय रूप से सहभागिता कर” राजस्थानी – रास” को सार्थक कर दिया।
टेबलेट, स्मार्ट वाचेज और पुरस्कार पाकर चहक उठे विद्यार्थी – खेल प्रतिभाओं को भी मिले पुरस्कार
इस अवसर पर सत्र – 2022-23 में कक्षा -10 वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली विद्यापीठ की छात्रा राजिका राजपुरोहित को टेबलेट से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह से कक्षा 8 में ‘ग्रेड – ए’ हासिल करने वाले महेश बाणिया व खुशी दैया को स्मार्ट वाचेज देकर प्रोत्साहित किया गया। डिसेंट किड्स की कक्षा 5 में ‘ग्रेड – ए’ प्राप्त करने वाली अश्लेषा खैरीवाल, कविता प्रजापत, कुमकुम, साक्षी माली एवं सीया जीनगर को स्मार्ट रिस्ट वाचेज से सम्मानित किया गया।
सत्र 2023-24 में स्पोर्ट्स इंवेट्स में परचम फहराने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। खेलो इंडिया के अंतर्गत वेटलिफ्टिंग – 14 वर्ष में जिला व राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली आसमां फातिमा, स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता – 2023 – 24 के अंतर्गत बॉक्सिंग – 17 वर्ष (छात्र) में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले गौरव पुरोहित एवं इसी खेल के छात्रा वर्ग में जिला स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने के वाली रानी पुरोहित तथा रोलर स्केटिंग (14 वर्ष) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सीया जीनगर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिव्या स्वामी, अश्लेषा खैरीवाल, गौतम जीनगर, शुभम आसदेव, आशीष जीनगर, महेश बाणिया, लोकेश बाणिया, निर्मन्यु राजपुरोहित, विनायक राजपुरोहित, कपिल बाणिया इत्यादि को स्काउट व गाइड की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय संभागित्व करने हेतु पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दो अभिभावकों नीतू देवड़ा एवं अनिता गहलोत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शानदार तैयारी करवाने वाली अंजनी सिरोही, शिवानी गोयल, सुमन एवं सरिता उपाध्याय को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।
इनके आतिथ्य में हुआ आयोजन
कॉमेडियन मुकेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी विराट संस्कृति को भावी पीढ़ी में संप्रेषित करने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने राजस्थानी भाषा और संस्कृति के लिए हर संभव सहयोग की बात कहते हुए कहा कि जितनी मीठी हमारी भाषा है, उतनी ही प्यारी हमारी संस्कृति है। मुकेश सोनी ने विद्यापीठ के सांस्कृतिक – सामाजिक एवं शैक्षणिक आयामों एवं प्रयासों की खुले मन से सराहना की। विशेष अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार रंगा ने भी विद्यापीठ की गतिविधियों को संस्कृति के प्रचारक और प्रसारक की संज्ञा दी। उन्होंने इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदान हेतु भी अभिभावकों से विशेष अपील की। विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय शर्मा ने गणगौर पर्व के महत्व को समझाते हुए विद्यापीठ के सामाजिक सरोकारों की मुक्त कंठ से सराहना की। समाजसेविका मंजू बोथरा ने कहा कि वे इस संस्था से काफी लंबे अर्से से जुड़ी हुई हैं, इनकी हर गतिविधियों में इनोवेशन तो होते ही हैं काफी गहरे संदेश भी होते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात इस स्कूल द्वारा दिखावा नहीं किया जाकर वास्तविक रूप से धरातल पर काम किया जा रहा है। कवयित्री मोनिका गौड़ ने कार्यक्रम में दी गईं प्रस्तुतियों के संबंध में अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में प्रस्तुत सार्थक संदेशों ने भाव विभोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि परफेक्ट स्टेप्स, इंप्रेसिव बॉडी लैंग्वेज और परफेक्ट कॉस्टूयम के साथ साथ सुंदर व प्रेरक संदेशों से आपूरित प्रस्तुतियों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने इस मौके पर अपनी कुछ कविताओं की पंक्तियाँ भी प्रस्तुत कीं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर की प्रधानाचार्या संगीता टाक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यापीठ के हर कार्यक्रम में नवीनता और नवाचारों का समावेश उन्होंने नोटिस किए हैं। गणेश सियाग और रघुनाथ बेनीवाल ने भी संबोधित किया तथा विद्यापीठ की गतिविधियों और शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रेरणास्पद बताया।
उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार बोड़ा, डॉक्टर अजय शर्मा, रमेश मोदी, रघुनाथ बेनीवाल एवं गिरिराज खैरीवाल ने मां सरस्वती की तथा भंवरी देवी सहित दोनों स्कूल्स की शिक्षिकाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
पुरूषोत्तम चौहान, गंगाराम देवड़ा, नारायण दास आसेरी, लक्ष्मण दास राठौड़, मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री, राजेश्वरी उपाध्याय, सरला प्रजापत, लोकेश कुमार मोदी, प्रभुदयाल गहलोत, माणकचंद साध, रमेश बालेचा, जयपाल सिंह, शिव कुमार शर्मा, सौरभ बजाज, भवानीशंकर बाणिया, नरपत सिंह बीठू, धीरज चौधरी, कालू सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र अग्रवाल इत्यादि कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु नायक ने किया तथा आभार घनश्याम साध ने ज्ञापित किया। अतिथियों का स्वागत शाला प्रधान भंवरी देवी ने किया। अश्लेषा खैरीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया।
साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा के अग्रणी हस्ताक्षरों का किया सम्मान
इस अवसर पर वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने हेतु, वरिष्ठ समाजसेविका मंजू बोथरा को रतन नेत्र ज्योति संस्थान के माध्यम से नेत्रदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर की प्रिंसिपल संगीता टाक का सम्मान स्मृति चिन्ह, शाल एवं तिरंगी पताका भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मुकेश सोनी, नीतेश सोनी एवं जितेन्द्र सोनी का सम्मान भी किया गया।
एलीट क्लब ने किया खैरीवाल का अभिनंदन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल का अभिनंदन एलिट क्लब द्वारा किया गया। क्लब के करनीदान कच्छवाह, डॉ. राजेंद्र बिश्नोई, नवदीप गहलोत, मांगीलाल दैया एवं राकेश पारीक ने शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। करनीदान कच्छवाह के मुताबिक ये अभिनंदन आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के बीकानेर जिलाध्यक्ष पद खैरीवाल द्वारा शानदार विजयश्री हासिल करने के उपलक्ष्य में किया गया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सामाजिक और सार्थक एवं सराहनीय सांस्कृतिक संदेश प्रस्तुत किए। अश्लेषा खैरीवाल, आरती, भावना सुथार, कविता प्रजापत, कीर्ति दैया, कुमकुम, निधि जीनगर, प्राची सुथार, साक्षी माली एवं सीया जीनगर के ” मोबाइल फोन रिश्ते खा रहा है…” नृत्य ने मोबाईल एडिक्शन के खतरों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। भव्या, चंचल, गुंजन, कल्पना, लक्षिता, मुस्कान, प्रियंका, रिषिका द्वारा प्रस्तुत नृत्य “वो टीचर ही है, जो दिखाते हैं सच्ची राह… ” ने शिक्षक की महिमा को सफलतापूर्वक सिद्ध किया। आदित्य, आराध्या, भैरुरतन, गौरव, जयसिंह, काव्या, मिशिता, नम्रता, निधि, निशा, परी, पीहू, रूचिका, विष्णु एवं युवराज द्वारा प्लास्टिक थैले के बजाय कपड़े के थैले का प्रयोग करने के उपयोगी संदेशप्रद नृत्य” सोच सयानी…” ने खूब दाद लूटी।
नन्हे मुन्ने बच्चों अक्ष, आरफा, भूमिका, दिव्यांशु, गुंजन, झलक, खुशी, कुनाल, मो. अयान, मुकुंद, नवीन एवं सिद्धि देवड़ा ने माता पिता के महत्व को उजागर कर दर्शकों का ढेर सारा आशीर्वाद हासिल किया। गुंजीत, हंसिका, खुशी, लक्ष्य, ओम व उदयन ने” कौमी एकता व एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के संदेश से सभी को भाव विभोर कर दिया। महेश व लोकेश द्वारा प्रस्तुत नाटक ने मां और बेटे के प्रेम का बहुत सुन्दर संदेश देकर उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया। अक्शा, जयश्री, खुशी, रानी एवं टीना ने शानदार गणगौर नृत्य की पेशकश देकर खूब तालियां बटोरीं। अनिल, देवांशी, गुंजन, कनक, खुशी, नीलम, रेयांश, सोनू, ट्विंकल द्वारा नानी तेरी मोरनी नृत्य ने भी जमकर समां बांध दिया। कहकशा, कोमल, नव्या, निकिता, निकिता, प्राची, पूजा, पूजा, रिषिका ने स्वागत नृत्य की बहुत खूबसूरत प्रस्तुति दी और उपस्थित दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अंशिका, भरत, चिराग, करणवीर, खुशी, राघव, सौम्या, विजयलक्ष्मी एवं युवराज ने गणेश वंदना तथा आराध्या, चित्रा, देवांशी, निया, वैष्णवी तथा यामी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुतियां दीं। सिंगर बजरंग जोशी एवं अनिता भार्गव ने गीतों की प्रस्तुतियां दीं।
Add Comment