बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने पदक जीते। खेल प्रभारी अनिल तंवर ने बताया कि 87+ वर्ग में हिमांशु डांगी ने स्वर्ण पदक तथा 58 वर्ग में कार्तिक चौधरी ने रजत पदक जीता। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिवराम सिंह झाझडिया तथा प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौधरी ने पदक विजेता छात्रों को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनको बधाई दी। मीडिया सहप्रभारी फरसा राम चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेशित नियमित विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर खेल व अन्य शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पूर्ण संसाधन उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस अवसर पर महाविधालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment