बीकानेर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 03.08.2024 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों के पंजीकरण हेतु महाविद्यालय के साक्षरता क्लब एवं ईएलसी के संयुक्त तत्वाधान में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम में निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार रांकावत ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों को मतदाता की सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझडिया ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौधरी ने सभी को मतदान की महत्ता से अवगत कराते हुए मतदान के राष्ट्रहित में योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Add Comment