बीकानेर। श्री लालेश्वर महादेव मंदिर का 145 वां एवं मंदिर से संबंधित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 143 वां प्रतिष्ठा महोत्सव 18 मई को आयोजित होगा। कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज, सींथल पीठाधीश्वर क्षमाराम जी महाराज तथा महामंडलेश्वर रामझरोखा आश्रम पूज्य सरजू दास जी महाराज का सानिध्य रहेगा।
कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी एवं वरिष्ठ उद्योगपति अरुण मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रातः 8 से 10 बजे तक श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में महादेव मंडल द्वारा रुद्राभिषेक एवं यज्ञ मंडप में हवन प्रातः 10 से 12:30 बजे तक दीप प्रज्वलन एवं यति स्तुति, वार्षिक प्रतिवेदन तथा उद्बोधन एवं आशीर्वचन आयोजित होगा । प्रसाद का कार्यक्रम दोपहर 12:30 से 3:00 तक रहेगा।
Add Comment