NATIONAL NEWS

संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है– अर्जुनराम मेघवाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुवात संतो के आशीर्वाद से की रामद्वारा सादुलगंज में रामस्नेही पीठाधीश्वर महंत सुन्दरदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और अर्जुनराम मेघवाल ने कहा संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है भगवान तो केवल श्रद्धा मात्र से उपस्थित हो जाते हैं जिनके पास संतों के सत्संग की संपति होती है उनको हमेशा परमानंद की प्राप्ति होती है। सागर, रायसर, नोरंगदेसर में अर्जुनराम मेघवाल ने कहा आज देशवासियों में आत्मविश्वास बढ़ा है वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इसकी वजह साफ है,देश आज कुशल नेतृत्व के हाथ है। जिस तरह देश की साख पूरे विश्व में बढ़ी है आज केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है। इतना ही नहीं लोगों के आर्थिक जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। मेघवाल ने कहा कि घमडिय़ा गठबंधन के पास तो पीएम का चेहरा तक नहीं और दूसरी ओर भाजपा एक ऐसे चेहरे पर चुनाव लड़ रही है जिसने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, भंवरलाल गोदारा, पूनम, भैराराम सोखल, कालूराम, सोहनलाल, रामलाल, रामनारायण गोदारा, बलभेश पुरोहित, सुरेश स्वामी, गोरधन चाहर, मोहन चाहर, सतार, दौलतराम गोदारा, गणेशाराम, हड़मानाराम, रूघाराम, नेमीचंद, गज्जू, फरसाराम, भींखाराम, डॉ सोहन सिंह, हनुमान गोदारा, मोतीलाल गहलोत, रामचंद्र कस्वां, चेतनराम मेघवाल, धन्नाराम बावरिया, रामलाल सुथार, रामदयाल सहित अनेक महिलाओं ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत सत्कार किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!