DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

संदिग्ध पदार्थ मिलने से व्हाइट हाउस में अफरातफरी, कराया गया खाली; सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संदिग्ध पदार्थ मिलने से व्हाइट हाउस में अफरातफरी, कराया गया खाली; सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

अमेरिकी गुप्त सेवा ने व्हाइट हाउस के अंदर पाए गए एक संदिग्ध पदार्थ की जांच शुरू कर दी है, जिसके कारण रविवार शाम को कुछ समय के लिए व्हाइट हाउस को खाली कराया गया था।

संदिग्ध पदार्थ मिलने से व्हाइट हाउस में अफरातफरी, कराया गया खाली; सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

सफेद अज्ञात पाउडर मिलने के बाद व्हाइट हाउस में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में यूएस सीक्रेट सर्विस (यूएसएसएस) की तरफ से व्हाइट हाउस के मैदान को तुरंत खाली करा लिया गया। यूएसएसएस के एक प्रवक्ता ने कहा, “यूएस सीक्रेट सर्विस यूनिफॉर्म डिवीजन के अधिकारियों ने व्हाइट हाउस परिसर में एक अज्ञात वस्तु देखी।” उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर व्हाइट हाउस के मैदान को तुरंत खाली करा लिया गया और डीसी अग्निशमन विभाग को घटनास्थल पर बुलाया गया। प्रवक्ता ने बाद में पुष्टि की कि सभी सड़कें बंद कर दिया गया। 

अमेरिकी गुप्त सेवा ने व्हाइट हाउस के अंदर पाए गए एक संदिग्ध पदार्थ की जांच शुरू कर दी है, जिसके कारण रविवार शाम को कुछ समय के लिए व्हाइट हाउस को खाली कराया गया था। कानून प्रवर्तन अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह कोकीन हो सकता है।

इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं और यह पदार्थ राष्ट्रपति आवास में कैसे पहुंचा इसे लेकर चर्चा जारी है। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथोनी गुग्लिल्मी के अनुसार, पदार्थ की पुष्टि के लिए आगे परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारी इसके स्रोत और व्हाइट हाउस में संदिग्ध पदार्थ के पहुंचने की जांच कर रहे हैं। गुग्लील्मी ने जनता को आश्वासन दिया कि पदार्थ से कोई खतरा नहीं है।

उधर संदिग्ध सफेद पाउडर के मिलने से व्हाइट हाउस में मची अफरा तफरी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। ट्विटर यूजर्स ने संदिग्ध सफेद पाउडर को कोकीन से जोड़कर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!