बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में नवनिर्मित कार्डियक सर्जरी ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ श्रीमती उर्मिला राजोरिया(संभागीय आयुक्त, बीकानेर)पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश जी पासवान ने किया, कार्यक्रम में हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक
डॉ आर. पी. अग्रवाल( मेडिसिन विभाग), डॉ जी. एस. विजय( अस्थि रोग) डॉ सचिन झंवर ( वरिष्ठ सर्जन जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक),डॉ जयकिशन सुथार (कार्डियक सर्जन), डॉ मनीष बोथरा(मेडिसिन विभाग), डॉ अखिलेश शेखावत(जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ इमरान पठान (प्लास्टिक सर्जन), सहित अनेक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे।
रीजनल मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा ने मेहमानो का स्वागत किया,संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर में निजी क्षेत्र का पहला हॉस्पिटल जिसमें हृदय रोग सर्जरी शुरु हुआ है राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं RGHS, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं,पुलिस महनिरीक्षक ओम प्रकाश जी पासवान ने बताया कि जिस प्रकार की सुविधा बीकानेर की जनता को मिलनी चाहिए थी उसका सपना साकार हुआ है, एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में 1200 से अधिक सर्जरी हो चुकी हैं,उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधक को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया,उतरोतर विकास के पथ पर अग्रसर होने की मंगलकामना की,विशिष्ट अतिथि मानक मोहता (सेवानिवृत न्यायधीश), डी.पी. पच्चीसीय(अध्यक्ष जिला उद्योग संघ) जुगल राठी(समाजसेवी) समाजसेवी,जनप्रतिनिधि तथा हॉस्पिटल के समस्त अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहें।
Add Comment