NATIONAL NEWS

संभागीय आयुक्त से मिलकर पचीसिया ने विकास के आड़े आ रही समस्याओं से करवाया अवगत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से मुलाक़ात कर बीकानेर के औद्योगिक विकास के आड़े आ रही स्मायाओं से अवगत करवाया | पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में हवाई सेवाओं में विस्तार की अनुशंसा करते हुए महानगरों से आवागमन सुलभ करवाया जाए | हवाई सेवा का पूर्णतया विस्तार हो जाने से आगामी समय में उद्योग, व्यापार एवं पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर देश के मानचित्र पर अपना नाम अंकित करेगा | बीकानेर को राज्य सरकार बजट 2023 में ड्राईपोर्ट की सौगात मिल चुकी है लेकिन इसकी स्थापना की क्रियान्वति अभी तक नहीं हो पाई है | बीकानेर के औद्योगिक विकास के हित में इसकी क्रियान्विति शीघ्रताशीघ्र करवाई जाए | बीकानेर को गेस पाइप लाइन मंजूर हो चुकी है लेकिन अभी तक गेस पाइप का कार्य शुरू नहीं हो पाया है | इसको शीघ्रताशीघ्र शुरू करवाया जाए | करणी व बींछ्वाल औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी की स्थापना करवाई जाए | भामाशाहों द्वारा जनहित में किये जाने वाले खर्च से राजकीय जीएसटी में पूर्ण राहत प्रदान करवाने हेतु वित्त मंत्री राजस्थान सरकार से राज्य कर में छूट दिलवाने कि अनुशंसा की जाए | बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास द्वारा आतिशबाजी मार्केट आवंटित किया गया व उस मार्केट में फायर वर्क्स व्यापारियों को लोटरी द्वारा दुकानें आवंटित कर दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक भूखंडों का भौतिक कब्जा नहीं दिया गया है वो दिलवाया जाए | राज्य सरकार द्वारा होटल उद्योग को उद्योग के रूप में स्वीकार तो किया गया है लेकिन उद्योगों वाली सुविधा नहीं दी गई है | होटल उद्योग को भी उद्योगों के भांति हर वो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि होटल उद्योग का भी विकास संभव हो सके | शिव वैली से होते हुए गंगाशहर-भीनाशहर को जोड़ने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए | गोगागेट से शिव वेली को जोड़ने वाली पशु चिकित्सालय के समीप की गली में सड़क निर्माण एवं डामरीकरण कर आवागमन हेतु मार्ग सुलभ करवाया जाए | पट्टी पेड़ा से होते हुए रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की और जाने वाली सड़क को शुरू करवाया जाए | रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र से मरूधरा नगर जाने वाले रास्ते पर बने रेल्वे फाटक से निजात दिलवाने एवं ट्रेफिक का दबाव करने हेतु अंडर ब्रिज बनवाया जाए | जयपुर रोड़ पर जयपुर बाईपास तक 6 लेन सड़क बनवाने व विद्युत लाइनों को भूमिगत करवाया जाए | पूरे शहर की सडकों को वाल टू वाल बनाया जाए ताकि पूरे शहर को प्रदूषण से निजात मिल सके | हाइवे पर जहां पशु की बहुतायत हो वहां फेंसिंग करवाई जाए ताकि सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं पशुओं को भी दुर्घटनाओं से बचा जा सके | पूरे बीकानेर जिले में पुरानी पानी की पाइप लाइनों को बदलकर नई पाइप लाइन डलवाई जाए | बीकानेर में आए दिन हो रही चोरियों, छीना झपटी, ह्त्या जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु पूरे शहर को सीसीटीवी कमरों की नजर में लाया जाए | जिले के हर औद्योगिक, व्यापारिक एवं रिहायशी क्षेत्रों में कचरा निस्तारण संयत्र स्थापित किये जाए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!