NATIONAL NEWS

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान में होगा 5 साल तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने 4 दिन में लिया तैयारियों का जायजा

बीकानेर, 24 जुलाई। किसी भी कारणवश नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में एक या अधिक या समस्त टीकों से वंचित रह गए बच्चों के लिए विशेष रुप से संचालित सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के पांचवें चरण में 5 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। इससे पूर्व के अभियान में 2 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया था। आईएमआई 5.0 अभियान देशभर में 7 अगस्त से शुरू होगा। अभियान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा व जमीनी हाल जानने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ अंकुर राघव द्वारा जिले का चार दिवसीय सघन दौरा किया गया जिसमें उन्होंने कोलायत, नोखा व बीकानेर शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर कार्यक्रम की तैयारियों का हाल जाना।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि आईएमआई 5.0 का पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों व गर्भवतियों को ढूंढ ढूंढ कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आई एम आई 5.0 को लेकर भारत सरकार के अधिकारी डॉ अंकुर राघव द्वारा कोलायत ब्लॉक, नोखा ब्लॉक तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी नंबर 4 व यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हेडकाउंट सर्वे की गुणवत्ता, टीका कर्मियों के प्रशिक्षण, कोल्ड चैन, लॉजिस्टिक्स इत्यादि को करीब से देखा। कमोबेश उन्होंने प्रत्येक बिंदु पर जिले की तारीफ की और आवश्यकतानुसार सुधार के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान दल में जिला स्तर से डॉ राजेश कुमार गुप्ता, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट अधिकारी योगेश शर्मा व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!