NATIONAL NEWS

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के लिए चलेगा सघन मॉनिटरिंग अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 9 अगस्त। सोमवार से देशभर में शुरू हुए सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान की गुणवत्ता व सफलता के लिए गुरुवार को एक दिवसीय सघन मॉनिटरिंग अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जाना है कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत एक भी बच्चा टीकाकरण कवरेज से ना छूटे। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा रहा है जो किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित होने वाले लगभग 200 टीकाकरण सत्रों में से प्रत्येक का किसी न किसी एक अधिकारी द्वारा सुनिश्चित निरीक्षण किया जाएगा ताकि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो सके। पाई गई कमियों के बारे में टीकाकर्मी को विस्तार से समझाया भी जाएगा। स्वास्थ्य भवन में बैठक कर पाई गई कमियों व सूचनाओं पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चर्चा की जाएगी।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उच्चाधिकारियों का दल भी बीकानेर पहुंच चुका है जिसके द्वारा आगामी तीन दिवसों में अभियान का सघन निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अलर्ट रहते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक मॉनिटर किए गए टीकाकरण सत्र की सूचना ओडीके आई एम आई ऐप में निरीक्षण लोकेशन से ही इंद्राज की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!