बीकानेर।रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा इस वर्ष पुनः ओल्ड क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन का सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है।
सेवा प्रकल्प संयोजक रोटे. अमित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा प्रकल्प के तहत रोटरी मरुधरा द्वारा बीकानेर आम जनता से निवेदन के साथ उनके पुराने अनयूज्ड कपड़ो को एकत्रित किया जाता है, इसके लिए बीकानेर में अलग अलग स्थानों पर चार कलेक्शन पॉइंट भी निर्धारित किए गए हैं। रोटरी सदस्यो द्वारा इन पॉइंट्स से ये कपड़े लेकर इनकी सफाई, सिलाई v प्रेस करके उन्हे औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको के साथ उनके परिवार की महिलाओं बच्चो को निशुल्क वितरित किया जाता है। जब इन कपड़ो को सफाई के साथ इस्त्री करके वितरित किए जाते है तो ये श्रमिक वर्ग को इन कपड़ो की अहमियत रहती है।
क्लब अध्यक्ष रोटे. अनीश अहमद ने बताया की इस बार इस प्रकल्प की शुरुआत रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोटरी सदस्य श्री मनोज गुप्ता के फैक्ट्री में की गई।
इस सेवा कार्य में क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद, चार्टर प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता, संयोजक अमित मित्तल, आशीष कुमार कोठारी, अनिल भंडारी, सहायक प्रांतपाल राहुल महेश्वरी, प्रेम जोशी, आनंद गांधी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Add Comment