सड़क हादसे में राजस्थान के 6 लोगों की मौत:बांसवाड़ा से मुंबई जा रही लग्जरी बस वडोदरा में ट्रेलर से भिड़ी; बस काटकर निकाले शव
बांसवाड़ा से मुंबई जा रही लग्जरी बस मंगलवार तड़के 5 बजे वडोदरा में ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण रहा कि दो साल के बच्चे समेत 6 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 घायल हो गए। ओवरटेक के चक्कर में हुए हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर से बस को कटवाकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। वडोदरा के सायाजी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया।
दरअसल, बांसवाड़ा के सागवाड़ा से रात 9.20 बजे सूरत के लिए रक्षा ट्रेवल्स की प्राइवेट बस चलती है। 17 सवारियों को लेकर बस सोमवार रात को भी रवाना हुई थी। बस आज सुबह वडोदरा के कपूरई चौक के पास पहुंची। इस दौरान बस ड्राइवर किशनलाल ने तेज रफ्तार में गुजर रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन गेहूं से लदे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई।
रक्षा ट्रेवल्स की लग्जरी बस बांसवाड़ा से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। वडोदरा में ट्रेलर से बस टकरा गई। सड़क पर बिखरा सामान और बस के टुकड़े।
अचानक तेज टक्कर के बाद बस में सो रही सवारी जाग गई और चीख पुकार मच गई। सवारियां बस में बुरी तरह फंस गई। सड़क पर बस के टुकड़े और गेहूं बिखर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कटर से कटवाकर सवारियों को बाहर निकाला। मगर तब तक 6 सवारियों ने दम तोड़ दिया। वहीं 13 सवारियां घायल हो गई। घायलों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया। मरने वाले बांसवाड़ा के रहने वाले है। 2 सवारियों की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ट्रेलर ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने सवारियों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया।
मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल
संदीप (25) पुत्र कचौरीलाल कलाल, बस ड्राइवर किशनलाल (45), शांतिलाल नाई, सुनीता नाई, 25 साल की एक महिला और 2 साल के मासूम की मौत हो गई। इन दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मरने वाले सभी बांसवाड़ा के रहने वाले थे।
हादसे में 13 घायल
किशन नीलेश रावल (17), जयंतीलाल गेरतजी यादव (38), किशोरभाई मणिलाल रावल (27), सुमित भरतभाई राठौर (32), मेघराज गोपीकिशन पंचतिया (49), सहीराम श्रवणराम जाट (32), हुकभाई गौतमभाई न्याय (55), भरत कुमार नंदलाल राठौर (58), पूनम्बाने कैलाशभाई पोरवेल (38) के अलावा 3 महिलाएं पुंजीबेन हीरालाल रावल (60), लताबेन संदीपभाई कलाल (30), रमीलाबेन भरतभाई राठौर (55) और 6 साल का एक बच्चा शामिल है।
ट्रेलर से टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पिचक गया। कटर से कटवाकर सवारियों को बाहर निकाला गया। तक तक 6 सवारियों ने दम तोड़ दिया।
14 दिन पहले 10 लोगों की मौत
कपूरई के ब्रिज पर 14 दिन पहले की एक हादसा हुआ था। एक ट्रक ने अपने आगे चल रहे जुगाड़ छकड़े को टक्कर मार दी थी। हादसे में छकड़े में सवार 10 लोगों की मौत हो गई थी।
Add Comment