जयपुर। सबला कुटुम्ब स्थापना दिवस 9 मार्च को था इसी उपलक्ष्य में आज सबला कुटुंब जयपुर ग्रुप ने स्नेह मिलन का आयोजन किया । सबला कुटुंब का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है और महिला उद्यमियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है ताकि वह अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सके और नए ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ा सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिला उद्यमियों के इस समूह ने महिला स्वरोजगार के विषय पर विचार गोष्ठी की । सबला कुटुंब जयपुर ग्रुप की सदस्य राखी पुरोहित, पूजा चुरा, निशा झा ने बताया कि बहुत ही जल्द महिलाओं के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए जयपुर में सबला कुटुम्ब शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेंगे।अंजू शर्मा, पिंकी ब्यास, नेहा गहलोत, राखी बजाज, गायत्री सुथार ,जया व्यास , और मीना कल्ला ने बताया कि उन्हें सबला कुटुंब से जुड़े हुए 2 साल हो गए हैं और यहां से जुड़कर उनको एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है।
सबला कुटुंब की अध्यक्ष और संस्थापक वीणा आचार्य ने सबला कुटुंब जयपुर ग्रुप को स्नेह मिलन कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं प्रेषित की।
Add Comment