समाज को जागरूक करने वाले संदेशों के साथ बीएसएफ बीकानेर ने बनाया बावा डे
बीकानेर: क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर में बावा (बीएसएफ वाइस वेलफेयर एसोसिएशन ) के द्वारा बावा डे को 2 km वॉक के साथ मनाया गया जिसमें बीएसएफ के सभी वाइस और बीएसएफ के महिला ने भाग लिया । इसके साथ यह संदेश भी दिया कि फिट सोसाइटी , नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत और पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ जनता को जागृत करने के लिए सभी महिलाएं 2 किलोमीटर का वॉकिंग किया गया। जिसमे श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीआईजी, बीएसएफ ने भी जवानों के साथ शामिल हुए।
श्रीमती अंबिका राठौर बावा प्रेसिडेंट क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने से जनता के अंदर जागृत आयेगा । हमारा संकल्प है की नशा मुक्त भारत बनाना है और पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाना है और शरीर को स्वस्थ बनाना है । यह भी बताया कि इसके साथ साथ कई रंगा रंग प्रोग्राम आयोजन किया जाएगा।
Add Comment