सरहद पर नहीं थम रहा तस्करी का कारोबार।
लगातार पकड़ी जा रही है हेरोइन।
अंतराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा के पास क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने एक तस्कर भुट्टो सिंह की निशानदेही पर 11 किलो हेरोइन को बरामद किया
जैसलमेर (साहिल पठान)
भारत -पाक सीमा से सटे गांवो में लगातार अवेध हेरोइन मिलने की वारदाते सामने आ रही है इस दौरान बॉर्डर पर तस्करों का जाल बढ़ता जा रहा है।
पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब व हिमाचल आपूर्ति करने के मामले में सूरतगढ़ में पकड़े गए आरोपी बूटासिंह की गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान को नई दिशा मिली है। उसकी निशानेदही पर श्रीगंगानगर पुलिस व सीआइडी सीबी की संयुक्त टीम ने शनिवार को जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ गांव में दबिश देकर 11 किलो हेरोइन बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 करोड़ बताई जा रही है। गौरतलब है कि अब तक 20.5 किलो हेरोइन बरामद हो चुकी है।
जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 95 करोड़ बताई जा रही है। सीआइडी क्राइम ब्रांच, सूरतगढ़ पुलिस व डीएसटी टीम की ओर से पिछले दिनों चलाए जा रहे अभियान के तहत 35 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी का मुख्य सप्लायर बूटा सिंह उर्फ प्रेम सिंह (45) पुत्र खेत सिंह राजपूत निवासी नरसिंगार गडरा रोड बाड़मेर को सूरतगढ़ में गिरफ्तार किया था। दरअसल, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 10 अप्रेल को जैसलमेर के पाक बॉर्डर पर कार्रवाई की थी। वहां पाकिस्तान से लाई गई करीब 35 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। वही इस सरगने का लीडर बूटा सिंह फरार चल रहा था। जिसे भी अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया कि तस्कर बूटा सिंह ने जैसलमेर में 11 किलोग्राम अफीम छिपा रखी है। इसके बाद राजियासर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम उसे जैसलमेर ले आई। यहां से तस्कर बूटा सिंह की निशानदेही पर बॉर्डर से सटे मिठड़ाऊ गांव में जमीन में दबाए गए 11 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए है। इस संबंध में जैसलमेर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । वही सुरक्षा एजेंसियां बूटासिंह से गहनता से पूछताछ कर रही है और पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन व यहां के अन्य तस्करों के नेटवर्क का पता लगा रही है।
Add Comment