DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

सरहद पार ऑनलाइन जुड़े रिश्ते; जोधपुर के डीटीपी ऑपरेटर अरबाज ने पाकिस्तानी दुल्हन अमीना से की शादी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सरहद पार ऑनलाइन जुड़े रिश्ते; जोधपुर के डीटीपी ऑपरेटर अरबाज ने पाकिस्तानी दुल्हन अमीना से की शादी

जोधपुर के डीटीपी ऑपरेटर अरबाज ने की पाकिस्तानी दुल्हन अमीना से शादी, ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से कबूल हुआ निकाह। अब वीजा मिलने के बाद ही पाकिस्तानी दुल्हन अमीना अपने ससुराल जोधपुर आ पाएगी।

जोधपुर के रहने वाले दूल्हे अरबाज और पकिस्तान के कराची में रहने वाली दुल्हन अमीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया है। दोनों का निकाह कबूल होने से एक बार फिर सरहद पार जुड़े रिश्ते की चर्चाएं लोगों की ज़ुबान पर हैं।

पाकिस्तान-भारत के रिश्तों में कड़वाहट है। दोनों देशों में कई बार युद्ध और सीज फायर भी हो चुके हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के सभी मुस्लिम दोनों देशों में दुश्मनी नहीं मानते हैं, बल्कि दोस्ताना और प्यार मोहब्बत का रिश्ता बताते हैं। पाकिस्तान की दुल्हनें भारत आने को बेताब हैं। पाकिस्तान के अंदरूनी हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तानी लड़कियों की हसरत और तमन्ना है कि उन्हें भारत का दूल्हा मिल जाए।

जोधपुर शहर के निवासी और पेशे से डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर और एडिटर (डीटीपी ऑपरेटर) अरबाज खान की शादी पाकिस्तान के कराची में रहने वाली अमीना से तय हो गई, तो निकाह होने से पहले भारत आने का वीजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को अरबाज और अमीना ने ऑनलाइन ही वीसी के ज़रिए निकाह कबूल कर लिया। अरबाज अपने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के साथ सेहरा बांधकर घोड़ी पर बैठा और बैंड बाजा बारात लेकर नाचते- गाते बारात जोधपुर में ओसवाल समाज भवन में पहुंची, जहां ऑनलाइन निकाह की रस्में पूरी हुईं। इस दौरान जोधपुर शहर काजी भी मौजूद रहे।

निकाह के बाद अब अमीना भारत आने के लिए करेगी अप्लाई 
दूल्हे अरबाज ने बताया कि निकाह के बाद अब अमीना वीजा के लिए अप्लाई करेगी। मैंने पाकिस्तान में जाकर शादी इसलिए नहीं की क्योंकि वह वैलिड नहीं मानी जाती है और भारत आकर फिर से निकाह करना पड़ता है। पाकिस्तान से दुल्हन को भारत आने का वीजा भी नहीं मिलता है। इसलिए भारत में ही ऑनलाइन माध्यम से निकाह किया है और काजी से सर्टिफिकेट लिया है, जो पूरी तरह वैलिड है। उसके आधार पर अमीना वीजा के लिए अप्लाई करेगी, तो उसे भारत आने की परमिशन मिल जाएगी। अरबाज ने बताया कि मैं डीटीपी ऑपरेटर हूं और एडिटिंग का काम करता हूं।

पाकिस्तानी दुल्हन अमीना अपने ससुराल जोधपुर नहीं आ पा रही
यह निकाह तो ऑनलाइन कर लिया गया है, लेकिन अब भी पाकिस्तानी दुल्हन अमीना अपने ससुराल जोधपुर नहीं आ पा रही है, क्योंकि इसके लिए इमिग्रेशन के पूरे प्रोसेस से गुजरना होगा।  दुल्हन ने पाकिस्तान के कराची में अपने परिवार की मौजूदगी में ऑनलाइन निकाह किया है। इससे दोनों के परिवारों में शादी की खुशी तो है, लेकिन दुल्हन को अपने ससुराल आने में अभी समय लगेगा। कानूनी और वीजा संबंधी पेंचीदगी अभी बाकी हैं। जोधपुर शहर काजी के मुताबिक उनकी मौजूदगी में जोधपुर के अरबाज खान और कराची की अमीना दोनों ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया है। भारत में ज़्यादातर पाकिस्तान की बेटियां दुल्हन बनकर आना ही पसंद करती हैं। अब तक जितनी भी पाकिस्तान से यहां दुल्हनें आई हैं, वो यहां के ज़िंदगी और लोगों से बहुत खुश हैं।

दुल्हन अमीना के परिवार वालों से हमारी रिश्तेदारी, पहले भी दुल्हन ला चुके, जो खुश है:मोहम्मद अफ़ज़ल
दुल्हे अरबाज के पिता मोहम्मद अफजल कॉन्ट्रेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुल्हन अमीना के परिवार वालों से हमारी रिश्तेदारी है। बड़ा पोता सीए है, उसका निकाह और शादी पहले पाकिस्तान में इसी परिवार की लड़की से हो चुकी है। उसे खुश देखकर ही लड़की के परिवार वालों ने यह रिश्ता आगे बढ़ाया और हम ने कबूल किया। ऑनलाइन होने की वजह से सादगी पूर्वक तरीके से और कम खर्चे में शादी हो गई। रिश्तेदारी में देखा हुआ घर है, इसलिए अच्छे से निकाह का काम हो गया। अब निकाहनामा दिखाकर दुल्हन अमीना वीजा के लिए पाकिस्तान में अप्लाई करेगी और उस आधार पर वह भारत आएगी। पहले भी इसी तरह हमारे परिवार में दुल्हन आ चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!