बीकानेर। सर्व पंजाबी समाज बीकानेर द्वारा 24 दिसम्बर 2023 रविवार सुबह 10 बजे से 03 बजे तक पंचायत घर भवन, रथखाना कॉलोनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में सर्व पंजाबी समाज बीकानेर और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन संयुक्त तत्वावधान में रहेंगे।
शिविर आयोजक मंडल ने बताया कि रक्तदान संग्रहण राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा। बीकानेर की समस्त आवाम, 36 कौम के रक्तदाता भाई बहिन इस शिविर में पहुंचकर मानवता की सेवा का धर्म निभाएं।
Add Comment