NATIONAL NEWS

सलमान को धमकी वाला लेटर खुद लॉरेंस ने लिखा:गिरफ्तार शूटर सौरभ महाकाल का दावा- यह चिट्‌ठी गोल्डी बराड़ ने सलीम खान को थमाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*सलमान को धमकी वाला लेटर खुद लॉरेंस ने लिखा:गिरफ्तार शूटर सौरभ महाकाल का दावा- यह चिट्‌ठी गोल्डी बराड़ ने सलीम खान को थमाई*
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को धमकी भरा खत मिलने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच लॉरेंस के करीबी सौरभ महाकाल से पूछताछ करने पुणे पहुंची थी। पूछताछ में उसने बताया कि सलमान खान को यह चिट्‌ठी गैंगस्टर लॉरेंस की ही तरफ से भेजी गई थी। मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस की 6 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल गई हैं।

*जालोर से तीन लोग मुंबई आए थे*
मुंबई पुलिस ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस ने ही सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत लिखा था। लॉरेंस की गैंग से तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में चिट्ठी छोड़ने आए थे। चिट्‌ठी छोड़ने के बाद तीनों ने आरोपी सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी।
पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने यह भी बताया कि गोल्डी बराड़ के ही जरिए सलीम खान तक खत पहुंचाया गया था। मुंबई पुलिस ने आगे यह भी बताया, क्राइम ब्रांच ने खत डालने वाले लोगों की पहचान कर ली है। उनसे जुड़े कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

*लॉरेंस का करीबी है विक्रम*
विक्रमजीत बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। वह राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का करीबी था, लेकिन उसके एनकाउंटर के बाद वह लॉरेंस की गैंग से जुड़ गया। अब यह लॉरेंस का करीबी है और यही उसके सारे काम करता है। बराड़ के ऊपर करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।

*मुझे किसी का कॉल नहीं आया: सलमान खान*
रिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सलमान से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने कहा, ‘धमकी वाले खत को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है। आजकल मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। लॉरेंस के बारे में 2018 में सुना था, क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी, लेकिन मैं गोल्डी और लॉरेंस को जानता नहीं हूं।’
धमकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने पुलिस को कहा- ‘हाल-फिलहाल में मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ और न ही बहस हुई है। मुझे धमकी भरा कोई मैसेज या कॉल भी नहीं आया। खत भी मुझे नहीं मेरे पिताजी को मिला। वह भी तब जब वह सुबह टहलने निकले थे।’

*क्या है पूरा मामला*
ये पूरा मामला रविवार की सुबह तब सामने आया था जब सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। काला हिरण मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

*काला हिरण मामले में सलमान को दी थी धमकी*
लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, इसलिए इसका शिकार करने के आरोपी सलमान खान को लॉरेंस ने जान से मारने की धमकी दे डाली थी।

*सलमान को जोधपुर में मारने का प्लान बनाया था*
साल 2018 में अदालत के बाहर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह जोधपुर में सलमान खान को मार देगा। उसने यह भी कहा था, ‘अभी तो मैंने कुछ किया नहीं है, लेकिन जब सलमान खान को मारेंगे तो पता चल जाएगा। फिलहाल मुझे फालतू में घसीटा जा रहा है।’

*हैदराबाद में शूट कर रहे हैं सलमान*
फिलहाल सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं। यहां उनका 25 दिन का शेड्यूल है। सलमान के हैदराबाद पहुंचने के पहले बॉडीगार्ड शेरा और उनकी टीम पहुंची थी। उनकी सुरक्षा के लिए फिल्म सेट पर भी पुलिस की एक टीम भी तैनात की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!