बीकानेर। स्थानीय मूर्तिकार रुचिका जोशी द्वारा बीकानेर के सांसद श्री अर्जुन राम जी मेघवाल को उन्ही की छोटी सी प्रतिमा ( कैरिकेचर ) बनाकर भेंट किया गया जो हूबहू माननीय सांसद से मिलती जुलती है । सांसद महोदय ने इस भेंट को स्वीकार करते हुए कहा कि ये अपने आप मे एक अनोखी भेंट है और मूर्तिकार की शानदार कलाकारी का नमूना है । श्री मति जोशी अपनी मूर्तिकला से बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर एक कदम विरासत की ओर , म्यूजियम सर्किल रोड पर ऊँट महोत्सव, हल्दीराम प्याऊ पर गड़रिया और हाल ही में महात्मा गांधी वाटिका में महात्मा गांधी और रेल्वे स्टेशन की सेकिंड एंट्री पर गणगौर की शाही सवारी से सुसज्जित कर चुकी है।
Add Comment