बीकानेर, 19 अप्रैल। कोरोना संक्रमण रोकथाम केे प्रति जागरूकता के लिए एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स द्वारा सोमवार शाम को पैदल मार्च निकाला गया। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आमजन जागरुकता की मुहिम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया पैदल मार्च सार्दुल सिंह सर्किल से होते हुए नत्थूसर गेट तक पहुंचा। नत्थूसर गेट पर पैदल मार्च को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि दूसरी वेव में कोरोना के संक्रमण की दर बहुत तेज है। आम आदमी इस चुनौतीपूर्ण समय में एडवाइजरी की अक्षरशः पालना करते हुए जन स्वास्थ्य की रक्षा करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आमजन यह सुनिश्चित करें कि घरों से बाहर ना निकलें। गाइडलाइन के अनुसार अनुमत लोग आपात और अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही सीमित समय के लिए घर से निकलें। इस दौरान मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, साथ ही समय-समय पर सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें।
मेहता ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर आमजन की इस संकट से रक्षा करने के लिए तत्पर है लेकिन आमजन की जागरुकता और सहयोग के बिना संक्रमण की चैन को तोड़ा नहीं जा सकता। ऐसे में सभी व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं कोरोना से बचें और दूसरों को भी बचाएं। मेहता ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के इस फ्लैग मार्च से आमजन को अनुशासन में रहने और नियमों का पालन करने की सीख मिलेगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी अहम है, इसलिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाएं।
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग के लिए एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि सभी कैडेट्स इस जुनून को बनाए रखें और अपने आसपास गली मोहल्ले में भी लोगों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के उपाय अपनाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कैडेट्स की इस कदम से निश्चित तौर पर लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जागरूकता रैली का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे मानकों की पूरी पालना करने के प्रति आमजन की समझ बढ़ना है। प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर अपनी आदतें बदलें और लोगों को सुरक्षित बनाएं।
इससे पहले निगम आयुक्त एएच गौरी , सीईओ जिला परिषद ओम प्रकाश और एडीएम ए बलदेव राम धोजक ने पैदल मार्च को सार्दुल सिंह सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कोरोना से बचाव में जागरुकता की अहमयित के बारे में बताया।
बटालियन के सूबेदार जीजी भाई ने बताया कि एनसीसी के लगभग 70 कैडेट्स ने सार्दुल सिंह सर्किल से महात्मा गांधी मार्ग से जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, बारहगुवाड़ होते हुए नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च निकाला। सभी कैडेट्स ने पंक्तिबद्ध रहकर सोशल डिस्टेंसिंग पालना करते हुए जागरूकता संदेश दिया।
Add Comment