NATIONAL NEWS

सादगीपूर्वक होंगे राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यक्रम::मुख्य कार्यक्रम 18 एवं 19 दिसम्बर को जयपुर में::मुख्यमंत्री 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर कार्यक्रमों का आयोजन सादगीपूर्वक होगा। राज्य मंत्रिपरिषद की बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई। ‘सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म’ के संकल्प के साथ आयोजित होने वाले ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ कार्यक्रम के तहत 18 एवं 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन को करीब 14 हजार करोड़ रूपए की लागत के 3700 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद, विधायकगण, पंचायतीराज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन जुड़ सकेंगे। कार्यक्रमों का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सजीव प्रसारण होगा।

श्री गहलोत 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहर कला केन्द्र में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, वन, कृषि, सहकारिता, डेयरी एवं उद्योग से सम्बन्धित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें करीब 8 हजार 500 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं करीब 3 हजार 800 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

मुख्यमंत्री 19 दिसम्बर को 500 से अधिक पुलिस थानों के स्वागत कक्ष, 12 नये पुलिस थाना भवन सहित गृह विभाग के अन्य लोकार्पण करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना, जागृति बैक टू वर्क योजना, करीब 200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों आदि का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा श्री गहलोत महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, टीएडी, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार, आपदा प्रबंधन, सूचना-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास एवं आयोजना आदि विभागों से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें करीब 800 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं करीब 800 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

मंत्रीगण 20 एवं 21 को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगे

राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य 20 एवं 21 दिसम्बर को जिला स्तरीय समारोह में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!