समकालीन कविता के युवा स्वर एवं मरुस्थल की कविता के स्वर का हर महीने होगा आयोजन
चार साहित्यकारों को तैस्सितोरी अवार्ड दिए जायेंगे
बीकानेर/ सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर, प्रबंध मंडल की बैठक मंगलवार को राजकीय संग्रहालय परिसर स्थित इंस्टीट्यूट के कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के सदस्य साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार को आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया आज की बैठक में इंस्टीट्यूट के सचिव राजेन्द्र जोशी, व्यंग्यकार-संपादक डॉ. अजय जोशी, प्रोफेसर नरसिंह बिन्नाणी, अब्दुल शकूर सिसोदिया एवं शिवकुमार सोनी ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजेन्द्र जोशी ने कहा की सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट राजस्थानी में रिसर्च करने वाले शोधार्थियों को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया गया, उन्होंने कहा कि रिसर्च करने वाले विद्यार्थी इंस्टीट्यूट में उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर सकेगे। जोशी ने कहा कि आगामी समय में राजस्थान भारती के अंक इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि आज लिए गए निर्णय अनुसार दो नए कार्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं, पहला कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले रविवार को आयोजित होगा जिसमें राजस्थानी के युवा कवि भाग लेंगे इस कार्यक्रम को “समकालीन कविता के युवा स्वर” नाम दिया गया है तथा दूसरा कार्यक्रम हर महीने आयोजित होगा जिसका नाम दिया गया है “मरुस्थल की कविता के स्वर” बैठक में डॉ. अजय जोशी ने बताया की संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष तैस्सितोरी अवार्ड राजस्थानी के विद्वान साथियों को अर्पित किए जाते हैं। गत दो वर्षों के अवार्ड कोरोना काल के कारण नहीं दिए गए। इस वर्ष नवंबर माह में दो महिला एवं दो पुरुष राजस्थानी साहित्यकारों को तैस्सितोरी अवार्ड दिए जाएंगे जिसके लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। समकालीन कविता के युवा स्वर के प्रभारी राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा बहुत जल्द प्रस्तुत की जाएगी।
Add Comment