NATIONAL NEWS

सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करने वाली मजबूत शख्सियत :गाइड केप्टिन अंजुमन आरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।बीकानेर की शिक्षिका और गाइड कैप्टन अंजुमन आरा कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभा रही है ।
समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने की नीयत और ज़ज्बा रखने वाली गाइड कैप्टेन अंजुमन कोरोनाकाल की विकट परिस्थितियों के बीच ऐसी ही एक मिसाल और प्रेरणास्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है ।
सामाजिक कार्यकर्ता अंजुमन आरा रोजाना घर पर खुद के खर्च पर मास्क तैयार करती है और शहर के अलग अलग हिस्सों में तैनात पुलिस कर्मियों और राहगीरों में वितरण करती है । इतना ही नही वे गली मोहल्लों में घूमकर सब्जी बेचने वालों को सेनेटाइजर और मास्क देने के साथ ही कोविड गाइडलाइंस से भी अवगत करवाती है । अपनी जान जोखिम में डालकर अंजुमन आरा अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन जिस जुनून के साथ कर रही है वो एक उम्मीद की किरण तो कायम रखती ही है की समाज में अभी भी निस्वार्थ भाव से काम करने वाले मौजूद हैं । खास बात ये है की अंजुमन आरा सामाजिक सेवा का कार्य करने के लिए किसी से आर्थिक मदद स्वीकार नही करती बल्कि स्वयं के खर्च से लोगों की मदद करती हैं ।
मूक पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए भी आमजन को प्रेरित करती है ।अंजुमन खुद भी कोविड संबंधित गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए अनुमत समय मे ही कार्य अंजाम देती है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!