जैसा की हमारे शहर बीकानेर को छोटी काशी बोला जाता है। काशी के बाद में बहुतायत में अगर कहीं महादेव मंदिर है तो वह हमारे शहर में है । सावन के पूरे महीने महादेव अभिषेक तालाबों पर गोठों की मौज मस्ती और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ शहर का माहौल भक्ति मय बना रहता है।
इसी उत्सव पूर्ण माहौल मैं अपनी सहभागिता निभाते हुए वैश्य समाज महिला विंग द्वारा दम्मानी हेरिटेज महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया। महादेव के पूजन के साथ-साथ महिलाओं ने भजन और गीत प्रस्तुत किये साथ ही सहभोज का आयोजन किया गया जिसकी सराहना आगंतुक सभी महिलाओं ने की ओर हर महीने ऐसे ही गेट टूगेदर कार्यक्रम होते रहने की आवश्यकता जताई। महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन जैन ने लहरिया उत्सव मनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की आयोजक अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला बिंग, बीकानेर की जिला अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन ने ऐसी रचनात्मक सुझाव को हाथों हाथ लेते हुए सभी के साथ विचार विमर्श कर आगे के कार्यक्रम की घोषणा उसी स्थान पर करते हुए कहा कि सभी बहनों को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की 17 अगस्त को लहरिया उत्सव मनाया जाएगा। लहरिया उत्सव में मिस लहरिया और मिसेज़ लहरिया का चुनाव किया जाएगा ।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वैश्य समाज महिला विंग की किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया जा सकेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन जी जैन को कार्यक्रम का सूत्रधार बनाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में विंग की प्रदेश मंत्री सरला लोहिया संरक्षक सुमन छाजेड़ जिलाअध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा पदमश्री महात्मा कोषाध्यक्ष महात्मा समाज, विंग महामंत्री सरिता नाहटा जिला महामंत्री भाजपा, कोषाध्यक्ष सुरभि अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वाति छाजेड़, ज्योति विजयवर्गीय, हिना बाफना,गायत्री महात्मा विंग की मंत्री शर्मिला चोरडिया के साथ-साथ वैश्य समाज की अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया।
Add Comment