चाहत नागर करेंगे न्यूयार्क यात्रा: भारत का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व
इंदौर। भारत की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर और DIGIVAlET सॉफ़्टवेयर कंपनी में कार्यरत चाहत नागर का चयन अमेरिका की सबसे प्रमुख सांस्कृतिक संस्था, अमेरिकन फील्ड सर्विस (ए. एफ. एस.), द्वारा न्यूयार्क यात्रा के लिए किया गया है। यह यात्रा 13 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें चाहत नागर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चाहत नागर, जो कि सेंटपाल हाई स्कूल के पूर्व छात्र और 2019 में अमेरिका की स्कॉलरशिप यात्रा का हिस्सा रह चुके हैं, 13 अगस्त को मुंबई से न्यूयार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 13 अगस्त से 16 अगस्त तक फ़िना डेल्फिया राज्य के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद, 17 अगस्त से 19 अगस्त तक वे न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समिट में 30 से अधिक प्रमुख वक्ता विभिन्न देशों के अनुभव और विचार प्रस्तुत करेंगे। समिट का मुख्य उद्देश्य चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करना है:
- वैश्विक झटके: जैसे यूक्रेन, इजराइल, बंगलादेश, और श्रीलंका में उत्पन्न स्थिति।
- शिक्षा का भविष्य: शिक्षा, प्रौद्योगिकी, और नवाचार के सही उपयोग और प्रभाव की समीक्षा।
- जलवायु परिवर्तन: एकजुट होकर जलवायु परिवर्तन के लिए सकारात्मक पहल की दिशा में कदम।
- खाद्य सुरक्षा: वैश्विक खाद्य प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य।
इस समिट का आयोजन सांस्कृतिक विचारधाराओं में हुए उल्लेखनीय परिवर्तनों पर चिंतन करने और वैश्विक स्तर पर युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए किया जाता है। ए. एफ. एस. की इस पहल से विभिन्न देशों के 610 युवा एकत्र होंगे, और सभी युवाओं के आने-जाने का खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा।
चाहत नागर की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनकी उपलब्धियों और इस यात्रा की शुभकामनाएं व्यक्त की जा रही हैं। उनका यह कदम भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, और उनके प्रयास इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Add Comment