GENERAL NEWS

साहित्य अकादमी द्वारा सच्चिदानंद जोशी के साथ कथा-संधि कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘वन योगिनी’ एवं ‘ऑल द बेस्ट’ कहानी का पाठ किया

नई दिल्ली। 24 अक्तूबर 2024; साहित्य अकादेमी की प्रतिष्ठित कार्यक्रम शृंखला कथा-संधि के अंतर्गत आज प्रख्यात कथाकार सच्चिदानंद जोशी के कथा पाठ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने अपनी कहानी ‘वन योगिनी’ का पाठ किया। कहानी एक ऐसी लड़की पर केंद्रित थी, जिसने आदिवासी परिवार से आने के बाद भी अपनी प्रतिभा के बल पर जिलाधिकारी का पद हासिल किया। लेकिन उसकी इस लक्ष्य तक पहुँचने के पीछे एक साक्षात्कार में बैठे अध्यापक की वह टिप्पणी रही, जिसमें उन्होंने उसके आदिवासी होने और उससे मिलने वाली सुविधाओं पर तंज किया था। कहानी में वही अध्यापक को वह जिलाधिकारी बनने पर अपने कार्यालय में बुलाती है और धन्यवाद देती है कि आपके उन्हीं चुभते शब्दों के कारण आज मैं इस पद पर पहुँची हूँ। उन्होंने दूसरी कहानी ‘ऑल द बेस्ट’ शीर्षक से पढ़ी, जिसमें अधिकारी परिवार और उनके गार्ड के आपसी व्यवहार को बारीकियो से उजागर किया गया था।
कहानी सुनाने से पहले उन्होंने अपनी कथा-यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि वे बड़े सौभाग्यशाली थे कि घर में माँ मालती जोशी के रूप में एक बड़ी कथाकार मेरे आस-पास थी। मैंने अपनी पहली रचना जब उनको सुनाई तब उनको विश्वास नहीं हुआ कि उसे मैंने लिखा है। मैंने कभी भी उनके नाम का फायदा रचना छपवाने के लिए नहीं किया। मेरी रचनाएँ धर्मयुग, रविवार एवं प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहीं और कई बार तो ऐसा हुआ कि धर्मयुग के एक ही अंक मेेरी और उनकी रचनाएँ साथ-साथ छपीं। मैं रंगमंच से भी जुड़ा रहा और अब नौकरी के विभिन्न दायित्वों के कारण लिखने का कम समय मिल पाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत अवश्य लिखता रहता हूँ। कई बार इस दबाव के चलते एक उपन्यास की परिकल्पना कहानी में सिमट जाती है। कार्यक्रम के पश्चात् पाठकों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी रचनाओं में कुछ बिखरी हुई कल्पनाएँ और कुछ बिखरे हुए सच होते हैं। इन्हीं के ताल मेल से एक रचना तैयार होती है। मैं कई साक्षात्कारों का हिस्सा रहता हूँ। अतः वहीं कहीं से इस कहानी ‘वन योगिनी’ के संदर्भ प्राप्त हुए। कार्यक्रम के आरंभ में साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने उनका स्वागत अंगवस्त्रम् एवं साहित्य अकादेमी का प्रकाशन भेंट करके किया।
आज एक अन्य साहित्य मंच कार्यक्रम में साहित्य द्वारा मनोभावों का विरेचन’ विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात पंजाबी लेखक रवेल सिंह ने की एवं जानकी प्रसाद शर्मा एवं गरिमा श्रीवास्तव ने इस विषय पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। सभी का कहना था कि कलाएँ सृजक और उसके पाठक एवं श्रोता दोनों के मनोभावों का विरेचन करती हैं तथा नकरात्मक मनोभावों से मुक्त कर आनंदमय विश्रांति प्रदान करती हैं। वे हमें अंदर से बदल देती हैं, जिसका गहरा प्रभाव हमारे जीवन पर भी दिखाई पड़ता है।
दोनों कार्यक्रमों का संचालन अकादेमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!