तीन राजस्थानी लेखिकाओं ने किया रचना पाठ
नई दिल्ली 30 जनवरी 2025। साहित्य अकादेमी द्वारा अपनी वेबलाइन कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत ‘साहित्य मंच’ एवं ‘अस्मिता’ कार्यक्रम आयोजित किए गए।आज आयोजित हुए कार्यक्रम ‘अस्मिता’ के अंतर्गत राजस्थानी भाषा की तीन लेखिकाओं ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। संतोष चौधरी ने अपनी कहानी ‘आपरौ खून’ का पाठ किया, जिसमें समाज में नारी चरित्रों की सशक्त उपस्थिति को चित्रित किया गया था। मीता शर्मा और किरण बाला ‘किरण’ ने अपनी कविताएँ सुनाईं। कल ‘साहित्य मंच’ के अंतर्गत हिंदी के तीन प्रतिष्ठित कथाकारों शरद सिंह, पंकज मित्र और प्रज्ञा पांडेय ने अपनी कहानियों का पाठ किया था। कार्यक्रमों का संयोजन-संचालन अकादेमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश द्वारा किया गया।
Add Comment