बीकानेर। सियाणा भैरव धाम में भरने वाले मेले के लिए मंगलवार शाम से पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना होने शुरू हो गए और इसी के साथ पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सेवा संघ रवाना होने लगे हैं। बुधवार सुबह भैरूजी म्हारो भायलो फ्रेंड्स क्लब द्वारा शीतल जल, कोल्ड ड्रिंक्स और आईसक्रीम की मोबाइल सेवा रवाना हुई। सेवादारों द्वारा रास्ते में यात्रियों को सेवाएं वितरित की जाएगी।
यह सेवा शिविर पिछले 02 वर्षों से स्व. श्री सोहनलाल ओझा (चौथाणी) की पुण्य स्मृति में लगाया जाता है। फ्रेंड्स क्लब के उमेश ओझा, गोपाल ओझा, घनश्याम ओझा, मुरली सोनी, गिरिराज ओझा, श्यामसुंदर ओझा, रोहित ओझा, नितिन ओझा, यश आचार्य, गौतम व्यास, महेश छंगाणी, भागीरथ ओझा आदि शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।
Add Comment