NATIONAL NEWS

सीएम भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा, रिद्धि-सिद्धि भवन में भाजपा संभागीय बैठक में हुए शामिल…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीएम भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा, रिद्धि-सिद्धि भवन में भाजपा संभागीय बैठक में हुए शामिल
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रणनीतिक चर्चा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और गजेन्द्र सिंह खींवसर भी रहे मंच पर मौजूद
बीकानेर, 17 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार दोपहर बीकानेर पहुंचे और नाल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद वे सीधे रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संभावित राजस्थान दौरे की तैयारियों और पार्टी संगठन की रणनीतियों को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है।
बैठक में मंच पर केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल और राज्य के चिकित्सा एवं जलदाय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर उपस्थित रहे। मंच की गरिमा को संभाग के प्रमुख भाजपा नेताओं, विधायकों और संगठन पदाधिकारियों ने और भी बढ़ाया।
मुख्यमंत्री के नाल एयरपोर्ट आगमन के दौरान उन्हें बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रशासनिक स्तर पर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सुरपुर, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इसके अतिरिक्त समाजसेवी श्रीमती सुमन छाजेड़, भाजपा नेता श्री श्याम पंचारिया, श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, श्री शिवराज बिश्नोई, श्री महेश मूँड़, श्री संतोषानंद महाराज आदि प्रमुख चेहरे भी मौजूद रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों पर विशेष फोकस किया गया। साथ ही संभागीय संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, आगामी चुनावी रणनीति और जनता से जुड़ाव को लेकर विभिन्न सुझावों और कार्ययोजनाओं पर भी मंथन हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “जनता का विश्वास और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे हम कार्य और सेवा से और अधिक मजबूत करेंगे।”


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!