NATIONAL NEWS

सीए फाईनल कोर्स में दिया पेडिवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 50वीं रैंक व बीकानेर में की प्रथम रैंक प्राप्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए फाईनल नवंबर 2024 का परीक्षा परिणाम दिनांक 26 दिसंबर 2024 को घोषित हुआ जिसमें बीकानेर परीक्षा केंद्र का परिणाम बहुत ही शानदार रहा बीकानेर से फाईनल कोर्स से दिया पेडिवाल ने 600 अंक में से 423 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 50 वीं रैंक व बीकानेर से प्रथम स्थान जया चांडक ने 384 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान देवेश कुमार बिहानी ने 370 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान सिद्धार्थ खजांची ने 356 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान विपुल हेमकर ने 318 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है फाईनल कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 283 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 65 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए दोनों ग्रुप में 111 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए व द्वितीय ग्रुप में 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल प्रथम ग्रुप में 116 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 29 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल द्वितीय ग्रुप में 56 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए अखिल भारतीय स्तर की तुलना में बीकानेर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा ब्रांच अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ब्रांच उपाध्यक्ष हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पच्चीसिया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य अंकुश चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!