DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सुखदेव की हत्या का राजस्थान में विरोध, महिपाल बोले- तो नई सरकार शपथ नहीं ले पाएगी,सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की आग में जलेगा पूरा राजस्थान? राजपूत समाज का कल के लिए क्या प्लान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Sukhdev Singh Gogamedi Murder LIVE : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की आग में जलेगा पूरा राजस्थान? राजपूत समाज का कल के लिए क्या प्लान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बीच श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder LIVE : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की आग में जलेगा पूरा राजस्थान? राजपूत समाज का कल के लिए क्या प्लान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बीच श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया है। जयपुर से लेकर अलवर तक राजस्थान के कई जिलों और शहरों में राजपूत समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साए लोग जयपुर सहित जगह-जगह बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। राजपूत समाज के लोगों ने हत्यारों के पकड़े जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। सर्व राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर, जोधपुर और बारां सहित कई जगहों पर बंद का आह्ववान किया है। राजपूत समाज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हत्यारों को जल्द पकड़ा नहीं गया तो पूरे प्रदेश को बंद कराकर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। डीजीपी ने लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर को जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके घर के लिविंग रूम में तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई। यह पूरी घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी गईं। लहूलुहान हालत में उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गनमैन सहित चार लोग घायल हो गए। गनमैन सहित दो घायलों को इलाज के लिए सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामड़ोली ने कहा कि इसमें किसी बड़े गिरोह एवं लोगों का हाथ हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को काफी समय से धमकियां भी मिल रही थीं।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : पुलिस ने की दो आरोपियों की पहचान, एक हरियाणा का हार्डकोर अपराधी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। एक हरियाणा का और दूसरा जयपुर का रहने वाला बताया जाा रहा है। ये हमलावर स्कॉर्पियों में सवार होकर आए थे। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  

Tue, 05 Dec 2023 09:26 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बारां बंद करने की घोषणा

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : श्री राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना ने अपने अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बारां बंद करने की घोषणा की है। गोगामेड़ी की हत्या से राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Tue, 05 Dec 2023 08:56 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजपूत समाज के लोगों ने अलवर में जाम लगाया

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने अलवर में जाम लगा दिया है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साए लोग जयपुर सहित जगह-जगह बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Tue, 05 Dec 2023 08:16 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की सूचना स्तब्ध करने वाली है : दीया कुमारी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : भाजपा नेता दीया कुमारी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा, ”श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की सूचना स्तब्ध करने वाली है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी सम्मानित जनों से सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी दृढ़ संकल्पित है। हमारी सरकार बनने के पहले ही दिन से अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए हरसंभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाएगा।”

Tue, 05 Dec 2023 07:52 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही : DGP

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। हत्यारे बातचीत करने के बहाने उनके घर आए थे। इस घटना में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और उनके एक अंगरक्षक को गोली लगी। हत्यारों के साथ आए एक आरोपी को भी गोली लगी, जिसकी मृत्यु हो गई है। बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हमने हरियाणा DG से बात कर सहायता मांगी है। रोहित गोदारा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

Tue, 05 Dec 2023 07:38 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सचिन पायलट ने भी गोगामेड़ी की हत्या पर जताया दुख

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ”श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की खबर दुःखद है। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और अपराधियों को जल्द से जल्द  गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करता हूं।”

Tue, 05 Dec 2023 07:33 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर क्या बोले अशोक गहलोत

राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुख जताया है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।” 

Tue, 05 Dec 2023 07:10 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजपूत समाज ने किया कल जयपुर बंद कराने का ऐलान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बड़ी तादाद में सर्व राजपूत समाज के लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपूत समाज ने कल जयपुर बंद कराने का ऐलान करने के साथ ही ट्रेनें और गाड़ियां रोकने की चेतावनी दी है।

Tue, 05 Dec 2023 06:37 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद जयपुर सहित पूरे राजस्थान में सुरक्षा बढ़ाई गई

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद एहतियातन जयपुर सहित पूरे राजस्थान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सड़कों और हाईवे पर बैरिकेडिंग कर कड़ी जांच की जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त बुलिस बल भी बुला लिया गया है।

Tue, 05 Dec 2023 06:27 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : करणी सेना ने उदयपुर के झाड़ोल में किया हाईवे जाम

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर के झाड़ोल में नेशनल हाइवे-58E पर झाड़ा-पीपला में जाम लगा दिया है। आक्रोशित कार्यकर्ता टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है।

Tue, 05 Dec 2023 06:21 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव की पत्नी श्याम नगर स्थित निवास पर पहुंचीं

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद सुखदेव की पत्नी श्याम नगर स्थित निवास पर पहुंच गई हैं। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tue, 05 Dec 2023 06:11 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव गोगामेड़ी का गनर रह चुका था नवीन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद कथित तौर पर ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावरों को लाने वाला नवीन पहले पहले गोगामेड़ी का गनर रह चुका है। वही हमलावरों को गोगामेड़ी से मिलाने के लिए उनके पास लेकर आया था। गोगामेड़ी ने हमलावरों को नाश्ता भी करवाया था और गोगामेड़ी को पहली गोली मारने के साथ हमलावरों ने नवीन को भी गोली मार दी थी।

Tue, 05 Dec 2023 06:05 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पत्र वायरल

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates :  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिवाली पर गोगामेड़ी को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पत्र के अनुसार, गोगामेड़ी, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, जिसके बाद गहलोत ने उन्हें पत्र लिखकर पूरा ख्याल रखने का वादा किया था।

Tue, 05 Dec 2023 06:00 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद हत्या के विरोध में राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण के बाद घटनाक्रम से कुराबड़ ब्लॉक व मेवल के राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। हत्याकांड के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

Tue, 05 Dec 2023 05:49 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- सुखदेव गोगामेड़ी को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, यह जांच का विषय

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष  सीपी जोशी का कहना है कि राज्य में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। सुखदेव जी ने धमकियों के बाद पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, यह जांच का विषय है। मैंने पुलिस से कार्रवाई करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। यह राज्य में पिछले 5 वर्षों के शासन का परिणाम है।

Tue, 05 Dec 2023 05:38 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2015 में किया था श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ मतभेदों के कारण 2015 में श्री राजपूत करणी सेना से निकाले जाने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था। इन दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों से कथित छेड़छाड़ को लेकर 2018 में दीपिका पादुकोण के अभिनय वाली फिल्म “पद्मावत” का जबर्दस्त विरोध किया था।

Tue, 05 Dec 2023 05:31 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सतीश पूनियां ने गोगामेड़ी की हत्या पर जताया दुख

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजस्थान में भाजपा नेता सतीश पूनियां ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। पुलिस द्वारा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करता हूं। शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान हो, और परिवार को इस कठिन समय में साहस मिले।”

Tue, 05 Dec 2023 05:29 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राजस्थान में शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट पर बैन के आसार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates :  जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा राजस्थान में शांति बनाए रखने के लिए एहतियातन इंटरनेट पर रोक लगाए जाने के आसार हैं। हालांकि, अभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

Tue, 05 Dec 2023 05:25 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : ‘सुखदेव गोगामेड़ी को धमकियां मिल रहीं थीं’

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के एक रिश्तेदार ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं और उन्हें हमले की आशंका थी। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को धमकियों के बारे में सूचित कर दिया गया था। गोगामेड़ी के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड को अवरुद्ध कर दिया, जहां हमले के बाद उन्हें ले जाया गया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई।

Tue, 05 Dec 2023 04:57 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को तलब किया

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates : जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को तलब किया है। राज्यपाल ने डीजीपी से गोलीकांड से जुड़े सभी तथ्यों पर जानकारी मांगी है। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!