NATIONAL NEWS

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की SIT करेगी जांच, राजस्थान सरकार ने इस दिग्गज IPS को दी बड़ी जिम्मेदारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की SIT करेगी जांच, राजस्थान सरकार ने इस दिग्गज IPS को दी बड़ी जिम्मेदारी

Sukhdev Singh Gogamedi Case Update: राजस्थान में दिग्गज आईपीएस दिनेश एमएन को गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच का जिम्मा दिया गया है। राजस्थान सरकार ने एसआईटी का गठन कर इस केस की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, राजपूत समाज समेत कई संगठनों के राजस्थान बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया।

rajasthan

जयपुर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए। इस बीच राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बुधवार को गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। टीम का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एन. एम करेंगे। डीजीपी ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा और पुलिस सक्रिय रूप से हत्यारों की तलाश कर रही है।

गोगामेड़ी हत्याकांड में घमासान तेज

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान बंद का मिला-जुला असर नजर आया। फिलहाल कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान की ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। राजपूत समुदाय के लोगों ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में प्रदर्शन किया, जहां से उन्होंने बाजार बंद कराने के लिए दूसरे हिस्सों में कूच किया। गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान किया है। राजधानी जयपुर में कई स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है।

राजस्थान बंद का मिला-जुला असर

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस से सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। यह साफ तौर पर पुलिस की विफलता है। पुलिस महानिदेशक को हटाया जाना चाहिए, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

‘एक्शन जल्द हो नहीं तो देशभर में प्रदर्शन की धमकी’

महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। वे देशभर में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से न केवल राजपूत समाज, बल्कि ‘सर्व समाज’ आक्रोशित है। कुछ लोगों ने जयपुर में खातीपुरा सड़क को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग जयपुर के मानसरोवर इलाके में मेट्रो मास अस्पताल के बाहर बैठे हैं जहां गोगामेड़ी का शव रखा गया है।

प्रदर्शन के दौरान राजस्थान में कैसे रहे हालात

जोधपुर और उदयपुर से भी प्रदर्शन की सूचना है लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि मंगलवार को गोगामेड़ी और अपने साथ आए नवीन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी हरियाणा का है और दूसरा राजस्थान का है। गोगामेड़ी की मंगलवार को यहां श्यामनगर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने अपने साथ आए नवीन सिंह शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी। जोसेफ ने बताया कि दोनों आरोपी गोगामेड़ी के परिचित नवीन सिंह के माध्यम से गोगामेड़ी के घर तक पहुंचे थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!