NATIONAL NEWS

सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर रविवार को बीकानेर पंचायत समिति में होगी भर्ती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर रविवार को बीकानेर पंचायत समिति में होगी भर्ती
बीकानेर, 7 मई। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं
एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर किया जा रहा है। शनिवार को पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के 120 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। जिनका शारीरीक मापदंड करने के बाद 38 युवाओं का चयन किया गया। इस श्रृंखला में 8 मई 2022 को बीकानेर पंचायत समिति में विशेष भर्ती होगी। इसी प्रकार 9 को श्रीकोलायत, 10 बज्जू खालसा, 11 को लूणकरणसर तथा 12 मई को पंचायत समिति नोखा की विशेष भर्ती होगी। इसका समय प्रातः 11:00 से 4:30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को समस्त मूल दस्तावेज लेकर समय पर भर्ती स्थल पर उपस्थित होना होगा। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com तथा मोबाइल नंबर 8619863856 पर संपर्क किया जा सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!