अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच का चतुर्थ वार्षिकोत्सव व त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया।महिला काव्य मंच द्वारा चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया गया ।जिसमें ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवियित्री सम्मेलन का सफलतम आयोजन किया गया । इस आयोजन में देश-विदेश की लगभग तीन सौ कवियित्रियों ने तीन दिनों में सात सत्रों में ज़ूम एप के माध्यम से अपना काव्य पाठ किया।
ग्लोबल प्रेसिडेंट मधु मधुमन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महिला काव्य मंच के गठन व इसके उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि महिला काव्य मंच (रजि.) का गठन 22 जनवरी , 2017 में वरिष्ठ कवि श्री नरेश नाज जी , पूर्व सहायक निदेशक, केंद्रीय ख़ुफ़िया विभाग ( आई . बी. )द्वारा पटियाला,पंजाब में किया गया था ।
गत पाँच वर्षों से महिला काव्य मंच ने अब तक देश में लगभग 30 राज्यों के अंतर्गत अनेकों ज़िला इकाइयों का गठन कर लिया है । देश के लगभग सभी राज्यों में मासिक काव्य गोष्ठियों एवं समय समय पर कवयित्री सम्मेलनों का आयोजन होता रहता है।विदेश में भी 33 देशों में महिला काव्य मंच की 66 इकाइयों का गठन किया जा चुका है और सभी इकाइयाँ इसकी परिकल्पना के अनुसार कार्यरत हैं। इस अवसर पर सर्वोत्तम प्रादेशिक व अंतरराष्ट्रीय इकाइयों के लिए अवार्ड की घोषणा भी की गयी । सर्वोत्तम प्रादेशिक इकाई 2021 के अवार्ड गुजरात, झारखंड , व उत्तर प्रदेश (मध्य )इकाई को व सर्वोत्तम विदेश इकाई 2021 के अवार्ड अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया तथा यू. के. को दिए गए ।
मंजु महिमा महिला मंच गुजरात की प्रांतीय अध्यक्ष हैं. गुजरात में इनके निर्देशन में संप्रति 10 इकाइयां विभिन्न जिलों में निरंतर मासिक गोष्ठियाँ कर रही हैं और गुजरात की महिलाओं को हिंदी में लिखने की प्रेरणा दे रही हैं. गुजरात राज्य की प्रभारी डॉ. रचना निगम एवं सुश्री विभा पसारी का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
संस्थापक पुरस्कार 2021 संस्था के संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ जी के द्वारा भारत में उपाध्यक्ष नीतू सिंह राय व विदेश में डॉ. कमला सिंह जी को दिया गया । पुरस्कार वितरण के हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । यह एक बहुत शानदार, सफल आयोजन रहा।
Add Comment