बीकानेर। सूचना के अधिकार कानून पर विधिक सहायता शिविर का आयोजन 11 फरवरी को स्कूल ऑफ लॉ, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
डॉक्टर सीमा जैन स्कूल ऑफ लॉ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने बताया कि 11 फरवरी को स्कूल ऑफ लॉ में कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर वी. के. सिंह द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर विभाग द्वारा सूचना के अधिकार कानून पर विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय से बाहरी व्यक्ति भी हिस्सा ले सकेंगे। इस विधिक सहायता शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सूचना के अधिकार कानून की व्यवहारिक उपयोगिता पर व्याख्यान श्री अजय कुमार चोपड़ा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा दिया जाएगा। इस शिविर में सूचना के अधिकार से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। विधिक सहायता शिविर का संयोजन डॉ कप्तान चंद, डॉ भरत जाजड़ा, राहुल यादव के द्वारा किया जाएगा शिविर में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन विभाग में उसी दिन किया जाएगा।
Add Comment