सूने घर से जेवरात और नगदी चोरी:मुक्ता प्रसाद थाना एरिया में चोरी का एक और मामला; लाखों का सामान पार
बीकानेर
मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है। एक और मकान से चोरों ने नगदी और जेवरात पार कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया में रहने वाली रजिया के घर पर चोरी हुई है। रजिया के घर 13 अगस्त की रात चोर घुसे थे। इस दौरान घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। एक दूसरी अलमारी में नगदी भी रखी हुई थी, जो चार उठाकर ले गए। सोने-चांदी के जेवर कितने थे और नगदी कितनी थी? इस बारे में अब तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान पार हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि चोरों का पता लग सके। मुक्ता प्रसाद नगर थाना अभी करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ है लेकिन यहां दर्ज हो रहे मामलों की संख्या अन्य की तुलना में ज्यादा है। यहां चोरी, मारपीट के केस लगातार आ रहे हैं।
Add Comment